Posts

Showing posts from 2016

क्या है Google AdSense जरिये पैसे पॉपुलर तरीका

Image
आप अधिक मात्रा में Online पैसे कमाने चाहते है ? क्या आप Online Part-Time काम कर के अपने मोबाइल के बिल और कई सारे दूसरे खर्चे को भरना चाहते है ? अगर आपका ज

केजरीवाल व्यक्तिगत हित के लिए मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं: भूषण

Image
वॉशिंगटन (भाषा)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूरी तरह बेईमान होने का आरोप लगाते हुये उनके मित्र से विरोधी बने प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता व्यक्तिगत हित के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं। अमेरिका के निजी दौरे पर आए भूषण ने भारतीय-अमेरीकियों और भारतीयों के एक समूह को सोमवार रात संबोधित करते हुये कहा, ''केजरीवाल पूरे बेइमान हैं, जिस दिन उन्हें रास आए वो मोदी से हाथ मिला लेंगे। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है।'' भूषण की ये टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच पिछले एक साल से अधिक समय में कई मुद्दों पर टकराव देखने को मिला है।

IPL-9 1st QUALIFIER RCB vs GL: मैच से जुड़ीं 11 बेहद जरूरी बातें

Image
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन का फाइनल मैच जिन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, उसमें से एक का फैसला मंगलवार की रात हो जाएगा। पहले क्वालिफायर में सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच फाइनल में पहुंचने का मुकाबला होगा।एक तरफ प्वॉइंट टेबल में 9 जीत और 18 प्वॉइंट के साथ गुजरात लायंस और दूसरी तरफ 7वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंची आरसीबी है। आरसीबी ने लगातार चार मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई है।इस मुकाबले से जुड़ी 10 अहम बातें-1- लीग मैच खत्म होने के बाद गुजरात की टीम नंबर एक पोजीशन पर रही जबकि आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के एक बराबर 16-16 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर आरसीबी को दूसरा ,हैदराबाद को तीसरा और कोलकाता को चौथा स्थान मिला।

व्‍हॉट्सएप्प वेब में जुड़ा डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग फीचर, क्या स्काइप को मिलेगी टक्कर

Image
व्हॉट्सएप्प ने हाल में ही विंडोज और मैक कंप्यूटर्स के लिए डेस्कटॉप एप्प लॉन्च किया है. अब कंपनी ने फाइल व्हॉट्सएप्प वेब पर डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग फीचर दिया है. इससे पहले यह फीचर मोबाइल के व्हॉट्सएप्प एप्प के लिए जारी किया गया था. यूजर्स अब डेस्कटॉप से भी व्हॉट्सएप्प पर एक-दूसरे को डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं. इससे पहले तक व्हॉट्सएप्प वेब पर सिर्फ फोटो और वीडियो ही सेंड किये जा सकते थे. अब ई-मेल की तरह ही इसमें अटैचमेंट्स ऐड जोड़ कर भेज सकते हैं.आपको बता दें कि जिनके पास नये वर्जन का व्हॉट्सएप्प है, उन्हें ही डॉक्यूमेंट्स भेजे जा सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इसके जरिये दूसरे डेस्कटॉप मैसेंजर और कॉलिंग एप्प को टक्कर देना चाहती है. हाल में यह भी रिपोर्ट आयी है कि व्हॉट्सएप्प में जल्द ही वीडियो कॉलिंग का फीचर जुड़ने वाला है और इससे पहले व्हॉट्सएप्प का डेस्कटॉप एप्प भी लॉन्च हुआ है. इन सब कड़ियों को जोड़ें तो यह कहना अतिश्योक्ति‍ नहीं होगी कि व्हॉट्सएप्प आनेवाले कुछ सालों में स्काइप को टक्कर दे सकता है.

जानिए एक युवक ने सूर्य भगवान पर क्यों किया केस?

Image
गर्मी और तपन से कोई किस हद तक परेशान हो सकता है इस बात का अंदाजा ये खबर पढ कर लगाया जा सकता है। इस गर्मी से परेशान एक शख्स ने भगवान पर ही केस कर दिया है। मध्य प्रदेश के शाजापुर के रहने वाले इस शख्स ने इस बेहाल कर लेने वाली गर्मी के लिए सूरज देवता को कसूरवार मानते हुए उनपर केस दर्ज कर दिया है। शिवपालसिंह नाम के इस शख्स ने शाजापुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। भगवान के खिलाफ अपनी शिकायत में शिवरालसिंह ने लिखा है कि मैं विगत एक सप्ताह से आसमान से बरसती आग के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से कष्ट सह रहा हूं। इस गर्मी से मुझे मानसिक और शारीरिक दोनों ही तौर पर पीड़ा हो रही है, जिसके लिए मैं श्रीमान सूर्नारायण, निवासी ब्रह्मांड को कसूरवार मानता हूं। शिवपालसिंह ने आगे लिखा है कि विगत एक सप्ताह से श्रीमान सूर्यनारायण अपनी हदें तोड़कर प्रत्येक जीव का जीना दुश्वार कर रहे हैं। मुकबधीर पशु, पक्षी की दयनीय एवं पेड़-पौधों की जल जाने जैसी हालत साक्ष्य के रूप में आपके सामने है। प्रार्थी के आवेदन पर सद्भावना पूर्वक विचार कर दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 154 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करने का कष्ट

शर्त में इस शख्स ने लगवाए BREAST, इसी से करते हैं लाखों की कमाई

Image
अगर आप शर्त लगाने के शौकीन हैं तो अपने इस शौक को थोड़ा कम कर लीजिए क्योंकि आप से बढ़कर कोई है जिसे कोई नहीं हरा सकता। जी हां इस व्यक्ति ने सिर्फ शर्त जीतने के लिए अपने स्तन तक लगवा लिए थे। इन महाशय से दोस्तों ने शर्त लगाई कि वह ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट करा ले तो उन्हें 50 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे, बस फिर क्या था इन्होंने लगवा लिए अपने स्तन। बात दरअसल, 1975 की जब बाइन अपने कुछ दोस्तों के साथ रेस्टोरेन्ट गए हुए थे। ब्राइन ने एक लड़की को देखकर कहा कि अगर उनके पास भी स्तन होते तो उन्हें भी उस लड़की कि तरह लोगों का अटेंशन मिलता। इस बात पर ब्राइन के दोस्तों ने उनके सामने 67 लाख 50 हजार की शर्त रख दी। शर्त के अनुसार, ब्राइन को एक साल तक ट्रांसप्लांट स्तन के साथ रहने की थी। हर साल ब्रेस्ट के साथ रहने पर ब्राइन को 67 लाख 50 हजार और मिलते है। ब्राइन सर्जन को पहले से जानते थे। इसलिए वह समझ गया था वह यह सब शर्त के लिए कर रहा है। ब्राइन ने ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट के लिए सर्जन के साथ जुआ खेला। जुआ में 3 लाख 37 हजार रुपए जीते और ब्रेस्ट इम्पलांट कराया। आज ब्राइन को ब्रेस्ट इम्प्लांट कराते हुए 20 साल हो गए

चीन में पूंछ वाला था ये बच्‍चा, आखिरकार हुई सफल सर्जरी

Image
चीन के रहने वाले एक बच्चे येंग येंग को जन्‍म दोष के कारण 6 इंच लंबी पूंछ थी, जिसे देखकर लोग उसे प्‍यार से 'लिटिल मंकी' कहकर बुलाने लग लगे थे। जन्‍म के समय येंग येंग की 15 सेमी लंबी पूंछ थी। अब येंग येंग की उम्र 11 साल है़ और आखिरकार सफल सर्जरी कर उसकी पूंछ को हटा दिया गया है। हालांकि पहले सर्जरी के लिए उनका परिवार तैयार नहीं था। दरअसल, गर्भ में ही येंग येंग की पूंछ विकसित हो गई थी, जो कि न्‍यूरल ट्यूब विकृति का परिणाम थी। जीवन के पहले माह में भ्रूण की एक संचरना बढ़ती है, जिसे न्‍यूरल ट्यूब कहा जाता है। जो कि रीढ़ की हड्डी और तंत्रिका तंत्र को बनाता है। माना जाता है कि इस प्रक्रिया में कुछ गलत हुआ था और येंग येंग की रीढ़ की हड्डी ठीक से विकसित नहीं हुई। उसके पीठ में कशेरूकाओं और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करने वाली झ‍िल्‍ली में छेद जिसने मेनिगोसेले बना दिया जो कि 'पूंछ' की तरह वृद्धि करता है। येंग येंग की मां के मुताबिक जब वह अपने चेकअप के लिए डॉक्‍टर्स के पास गई तो उन्‍होंने नहीं बताया कि बच्‍चे के साथ कुछ गलत है। इसलिए जब सिजेरियन से येंग येंग हुआ तब उसकी पूंछ देखकर

16 इंच की कमर दिखाने के लिए इस महिला ने निकलवा लीं छह पसलियां

Image
स्वीडन की पिक्सी फॉक्स इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने कार्टून सरीखे शरीर के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कार्टून की तरह दिखने के लिए उन्होंने अपने शरीर की कई प्लास्टिक सर्जरी कराई हैं। (फोटो- पिक्सी फॉक्स फेसबुक अकाउंट) अभी हाल ही में पिक्सी ने पतली कमर की चाहत में छह पसलियां निकलवा दीं। उनकी प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी कई तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। (फोटो- पिक्सी फॉक्स फेसबुक अकाउंट) 25 साल की पिक्सी फॉक्स अभी तक अपने शरीर की सर्जरी के लिए 1 लाख 19 हजार 200 डॉलर से ज़्यादा खर्च कर चुकी हैं। स्वीडन की पिक्सी ने गुड़िया जैसी दिखने के लिए अपने कमर की सर्जरी करवाई और 6 वहां की छह पसलियां निकलवा दीं। इसके बाद पिक्सी के कमर की माप महज 14 इंच रह गई है। (फोटो- पिक्सी फॉक्स फेसबुक अकाउंट) पिक्सी मूलतः स्वीडन की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल वह उत्तरी कैरोलिना में रहती हैं। कार्टून केरैक्टेर की तरह दिखने की ख्वाहिश में उन्होंने अपने कमर की पसलियां निकलवा लीं।(फोटो- पिक्सी फॉक्स फेसबुक अकाउंट) इससे पहले भी उन्होंने अपने शरीर के अलग-अलग (ब्रेस्ट, फेस) हिस्सों की सर्जरी करवाई है।

'भूत दिखने' की शिकायत पर बंद हुआ स्कूल

Image
इस खबर को जो लोग दूर से पढ़ रहे होंगे उन्हें यह महज अफवाह लग रही होगी, लेकिन भुक्तभोगियों के लिए यह किसी यंत्रणा से कम नहीं है. उत्तरी मलेशिया स्थित एक स्कूल को भारी दबाव के बीच बंद कर देना पड़ा है. इस स्कूल के शिक्षकों व स्टूडेंट्स ने वहां काली आकृति और चीख-चिल्लाहट की आवाज आने की बात कही है. वहां के स्थानीय मीडिया ने इस मामले को 'मास हीस्टिरिया'(सामूहिक उन्माद) बताया है. यह पूरा मामला एक सप्ताह पहले का है जब मलेशिया के SMK Pengkalan Chepa 2 स्कूल के स्टूडेंट्स व शिक्षकों ने अलौकिक आकृतियों के दिखने की शिकायत की. इस स्कूल में पढ़ने वाले 50 से अधिक स्टूडेंट्स और 11 शिक्षकों ने एक ही जैसी आकृति के दिखने व उसके द्वारा हमले का दावा किया है. इस स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका कहती हैं कि जब वे एक स्टूडेंट को बाहों में उठाए हुईं थीं तो उन्हें उनका हाथ अपेक्षाकृत ज्यादा भारी लगा. वे उस दौरान अल्लाह से मदद की गुहार लगाने लगीं और उन्हें महसूस हुआ जैसे उनके शरीर के बाएं हिस्से से कोई आकृति लिपटी है. वहीं एक दूसरी शिक्षिका ने कहा कि वे बेहोश सी होने लगीं, उन्हें लगा जैसे कोई

ग्राफ्टिंग तकनीक से एक ही पेड़ पर उगा दिए 40 तरह के फल

Image
न्यूयाॅर्क।  एक ही पेड़ पर 40 अलग-अलग तरह के फल। जी हां, अमरीका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर वॉन ऐकेन कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला काम कर दिखाया है। प्रोफेसर वॉन ऐकेन के इस हुनर को Tree of 40 fruits का नाम दिया गया है। दरअसल, उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक से एक ऐसा पौधा तैयार किया है जिस पर 40 प्रकार के फल लग सकते हैं। दरअसल, प्रोफेसर वॉन ऐकेन ने न्यूयॉर्क स्टेट ऐग्रिकल्चरल एक्सपेरिमेंट में एक बगीचे को देखा, जिसमें कई दुर्लभ पौधों की प्रजातियाँ थीं। ये बगीचा फंड की कमी से बंद होने वाला था, उन्होंने इस बगीचे को लीज पर लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से Tree of 40 fruits जैसा अद्भुत पौधा तैयार किया। प्रोफेसर वॉन ऐकेन द्वारा एक ही पेड़ पर उगाए गए 40 अलग-अलग तरह के फलों में बेर, सतालू, खुबानी और चेरी के फल शामिल हैं। ग्राफ्टिंग तकनीक से पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है। इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगा दिया जाता है। जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दि

गूगल ने लॉन्च किया 'टिल्ट ब्रश' एप्प, हैं कई फायदे

Image
पेंटिंग का नया पैमाना गूगल 'टिल्ट ब्रश' App पेंटिंग की दुनिया में एक नया अविश्वसनीय मुकाम हासिल किया गया है. गूगल ने हाल ही में 'टिल्ट ब्रश' एप्प लॉन्च किया हैं जसिके जरिये आप अपनी कलाकारी को एक नया अंदाज दे सकते हैं. घर की दिवारों पर कलाकारी या कंप्यूटर पर पेंटब्रश के जरिये मनपसंद डिजाइन तो आपने बहुत बनाये होंगे, लेकिन अब इस नयी टेक्नोलॉजी ने पेंटिग का एक नया पैमाना सेट कर दिया है. इस अनोखे पेंट ब्रश के जरिये आप हवा में 3D पेंटिग करके कसिी भी तरह का ऑब्जेंक्ट या कैरेक्टर बना सकते हैं. इस 'टिल्ट ब्रश' के जरिये एकदम असली दिखनेवाले सुंदर घर, फर्नीचर या फिर पेड़-पौधे आदि जैसे कोई भी चीज बनाना और उन्हें महसूस करना वाकई दिलचस्प है.

क्या आपने गूगल का I'm Feeling Lucky बटन यूज किया है!

Image
आपमें से कई लोग गूगल के होम पेज में मौजूद 'I'm Feeling Lucky' ऑप्शन के बारे में जानते होंगे. अगर आप नहीं जानते हैं, तो चिंता न करें. हम आपको बता रहे हैं कि इसका क्या उपयोग है, यह ऑप्शन कसि तरह आपका काम आसान कर देता है. गूगल के होम पेज पर सर्च बॉक्स के नीचे दो बटन होते हैं. एक में Google Search लिखा होता है, जबकि दूसरे में I'm Feeling Lucky लिखा होता है. आप में से कई लोग इसके बारे में जानते होंगे क्योंकि यह काफी पहले से है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि इसका काम क्या है और इसे कैसे यूज कर सकते हैं. Google सर्च बॉक्स में कुछ की-वर्ड्स लिखें और I'm Feeling Lucky पर क्लिक करें. यह आपको सीधे सर्च की-वर्ड से जुड़ा पहला सर्च रिजल्ट दिखायेगा. यानी अगर आप ज्यादा सर्च रिजल्ट में समय बरबाद नहीं करना चाहते हैं, तो यह काफी काम आयेगा.

अनुराग ठाकुर बने BCCI के सबसे युवा अध्यक्ष

Image
मुंबई। अनुराग ठाकुर को रविवार को बीसीसीआई की आमसभा (एसजीएम) में सर्वसम्मति से बोर्ड का अध्यक्ष चुन लिया गया। वे शशांक मनोहर की जगह लेंगे। शशांक फिलहाल आईसीसी अध्यक्ष हैं। बीसीसीआइ के सदस्यों ने अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। अनुराग बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष हैं। वहीं, अजय शिर्के को ठाकुर की जगह बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है। ठाकुर ने शनिवार को सचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। इस मौके पर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली, रत्नाकर शेट्टी और अजय शिर्के भी मौजूद रहे। ठाकुर के समर्थन में पूर्वी क्षेत्र के सभी छह यूनिटों ने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया। अभी सचिव के तौर पर काम कर रहे अनुराग को पूर्वी क्षेत्र की ओर से अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया, क्योंकि इस पद की उम्मीदवारी के लिए इसी क्षेत्र का नंबर है। भाजपा सांसद अनुराग को पूर्वी क्षेत्र के सभी सदस्यों बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा, राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब का समर्थन मिला। 41 वर्षीय अनुराग बीसीसीआई का पदभार कठिन समय में संभालेंगे, क्योंकि बोर्ड पर जस्टिस आरएम लोढ़ा सम

राजनीति से ज्यादा मुश्किल है परिवार चलाना: स्मृति ईरानी

Image
नई दिल्ली महिलाओं के लिए राजनीति मुश्किल काम है, ऐसी आम धारणा को खारिज करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि परिवार चलाना राजनीति करने के मुकाबले कहीं ज्यादा कठिन है। स्मृति ने विमिंज इकनॉमिक फोरम (WEF) के समापन सत्र में कहा कि वह समझती हैं कि राजनीति करने से कहीं ज्यादा कठिन परिवार चलाना है। उन्होंने कहा कि राजनीति उतनी खराब या मुश्किल नहीं है, जितना इसे बताया जाता है। उन्होंने कहा कि राजनीति और महिलाओं के बारे में काफी कुछ कहा जाता है। मानव संसाधन और विकास मंत्री ने कहा कि यह कहकर महिलाओं को राजनीति में आने को हतोत्साहित किया जाता है कि यह काफी कठिन फील्ड है। स्मृति ने कहा कि राजनीति उतनी खराब या कठिन नहीं है, जितना बताया जाता है। अगर किसी को कॉर्पोरेट फील्ड या सोशल फील्ड का अनुभव है तो यह काफी अच्छा है।

अमेरिका ने आतंक के आका तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर को ठोंका

Image
वाशिंगटन, 22 मई:  अफगान तालिबान के प्रमुख मुल्ला मंसूर की शनिवार देर रात को पाकिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने की खबर है। अमेरिकी अधिकारी ने ‘सीएनएन’ को बताया कि ये हमले शनिवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के दूरवर्ती क्षेत्र में किए गए। अधिकारी का कहना है कि ये हवाई हमले मंसूर को निशाना बनाकर किए गए थे। इस हमले में मंसूर के साथ वाहन में सवार एक अन्य शख्स के भी मरने की खबर है। अमेरिकी अधिकारी अभी भी इसका आकलन कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि ये हवाई हमले अमेरिका के विशेष ऑपरेशन्स बलों के तहत विभिन्न मानवरहित विमानों द्वारा किए गए। इसमें सामूहिक क्षति नहीं पहुंची है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई हमलों को मंजूरी दी थी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में भी हवाई हमले की पुष्टि की गई लेकिन इसमें मंसूर के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रेस सचिव पीटर कुक ने जारी बयान में कहा, “मंसूर तालिबान का नेता रहा है और वह काबुल सहित पूरे अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है, जो अफगानिस्तान के नागरिकों,

Install किये बिना कर सकेंगे सभी मोबाइल App इस्तेमाल

Image
गूगल जल्द ही लोगों के बीच एक ऐसी तकनीक पेश करने जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड एप्प को Install किए बिना उन्हें इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल ने अपने इवेंट प्रोग्राम आई/ओ-16 के दौरान 'एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्प' की घोषणा की है. जिसकी मदद से यूजर्स बिना Install या डाउनलोड किए एप्प का इस्तेमाल कर सकेंगे.

दुनिया की टॉप और यूनीक इलेक्ट्रिक बाइसिकल

Image
अब इलेक्ट्रिक बाइसिकल भी आने लगी हैं. आज आपको ऐसी इनोवेटिव इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बताएंगे, जिनको आपने न तो देखा होगा और न ही इनके बारे में सुना होगा. -जी-फ्लायबाइक- इसके पैडल चलाने पर यह खुद-ब-खुद चार्ज होती है. -फोर्ड-मोड फ्लेक्स- इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. -सबसे ख़ास, इन दोनों बाइक को फोल्‍ड कर सकते हैं.

शादी करूंगा तो सबको Facebook, Twitter पर बताऊंगा: सलमान

Image
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने कहा कि वह अपने प्रशंसकों को अपनी शादी के बारे में फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से बताएंगे। उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई जब गुरुवार रात सोहेल अपने पिता सलीम खान के साथ रेस्तरां से बाहर आ रहे थे, वहीं पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और सलमान की शादी के बारे में सवाल किए। जहां कथित तौर पर सोहेल एक पत्रकार पर भड़क गए और उसे भद्दी गालियां दीं। वहीं इस साल आईएफए अर्वाड्स के दौरान सलमान ने सोहेल खान द्वारा किए गए दुव्र्यवहार पर कहा, उन्होंने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। रात में 12 बजे आप मेरे पिता से पूछ रहे हैं कि मैं शादी कब करूंगा और मेरे 80 साल के पिता के पास माइक और कैमरा लगा दिया। यह क्या है? सोहेल ने बताया कि उन्हें गुस्सा तब आया जब मीडिया आक्रामक हो गया। रोशनी, माइक्रोफोन और सवालों के कारण उनके 80 साल के पिता का संतुलन खो बैठे। यह पूछे जाने पर कि वह शादी कब कर रहे हैं? सलमान ने कहा, मैं आपको क्यों बताऊं? मैं अपने प्रशंसकों को फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से बता दूंगा। अभिनेता हाल ही में प्रीति जिंटा की शादी के रिसेप्शन में यूलिया वांतूर के साथ पहली बार सार्वजनि

'माधव' बनने के लिए ये सब कर रहे हैं अर्जुन

Image
अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फ़िल्म 'हाफ़ गर्लफ्रेंड' में 'माधव' नामक बिहारी के किरदार में नज़र आएंगे. इस किरदार के लिए अर्जुन खुद को पूरी तरह से बिहारी स्टाइल में ढाल रहे हैं. इसके लिए वह एक ओर भोजपुरी सीख रहे हैं, वहीं अपने कुछ बिहारी दोस्तों से भी मिल रहे हैं, ताकि वह उन्हें कॉपी कर सकें.