राजनीति से ज्यादा मुश्किल है परिवार चलाना: स्मृति ईरानी



नई दिल्ली
महिलाओं के लिए राजनीति मुश्किल काम है, ऐसी आम धारणा को खारिज करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि परिवार चलाना राजनीति करने के मुकाबले कहीं ज्यादा कठिन है।

स्मृति ने विमिंज इकनॉमिक फोरम (WEF) के समापन सत्र में कहा कि वह समझती हैं कि राजनीति करने से कहीं ज्यादा कठिन परिवार चलाना है। उन्होंने कहा कि राजनीति उतनी खराब या मुश्किल नहीं है, जितना इसे बताया जाता है। उन्होंने कहा कि राजनीति और महिलाओं के बारे में काफी कुछ कहा जाता है।

मानव संसाधन और विकास मंत्री ने कहा कि यह कहकर महिलाओं को राजनीति में आने को हतोत्साहित किया जाता है कि यह काफी कठिन फील्ड है। स्मृति ने कहा कि राजनीति उतनी खराब या कठिन नहीं है, जितना बताया जाता है। अगर किसी को कॉर्पोरेट फील्ड या सोशल फील्ड का अनुभव है तो यह काफी अच्छा है।

Popular posts from this blog

Sainik School Recruitment